Rail Budget 2016 In Hindi Rail Budget 2016 Highlights in Hindi Full Details
|Rail Minister Suresh Prabhu has submitted Rail Budget in Parliament on 26th Feb 2016. He said that this Rail Budget is for a Comman man. This Rail Budget will be very helpful for passengers. Here i am going to share Rail Budget 2016 Highlights with you. Many of you are searching that whether Rail Fare has increased or not in Rail Budget 2016? Here i am going to share Rail Budget 2016 in Hindi with you.
Rail Budget 2016-2017 highlights in Hindi
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 26 फ़रवरी 2016 को रेक बजट पेश किया है. यह रेल बजट 2016-2017 के लिए माँया होगा. रेल बजट 2016-2017 आम जनता के लिए है उनकी ज़रूरतो को ध्यान मे रख के रेल बजट बनाया है. इस बजट मे रेल के किराए मेकीसी प्रकार की वृधि नही की गई है. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 17000 बायो शौचालय तथा 475 अतिरिक्त शौचालय बनाए जाएँगे. इस वर्ष 100 रेलवे स्टेशन तथा अगले साल 400 रेलवे स्टेशन पर मुफ़्त वाई-फ़ाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
यात्री अब रेल डिब्बो तथा टाय्लेट की सफाई के लिए एस . एम . एस पे भी सूचना दे सकते है. रेलवे के कॅंटीन सर्विसे मे बच्चो से संबंधित खाद्या पदार्थ जैसे दूध गरम पानी वगेरा उपलब्ध कराया जाएगा. लंबे रूट पे नई ट्रेन्स स्टार्ट की जानी है ये ट्रेन अनारक्षित होंगी जिसमे पीने का पानी तथा शौचालय की सुविधा दी जाएगी.