Know the real story of Ghazi attack PNS Ghazi and INS Rajput Ghazi attack 1971 in Hindi
|Hi, once again Bollywood came as a story teller and told us the one of the very unknown victory story of Indian Navy. As per indian Navy PNS Ghazi was sank by Indian Navy with the help of INS Rajput but as always, Pakistan denied and said that PNS Ghazi sunk because og some internal explosion or some other issue.So here i am going to share the real story of PNS Ghazi attack and INS Rajput ‘s Real story, Real PNS Ghazi Images, Ghazi attack real story in Hindi with you.
हिन्दी सिनेमा हमेशा से ही अनकही कहानियों को कहने के लिए प्रसीध रहा है. वैसे तो सच्ची घटनाओ पे सच्ची कहानियों मे फिल्म निर्माण आज कल ट्रेंड सा बन गया है. और इस ट्रेंड मे नया नाम शामिल हो गया है दा गाज़ी अटैक का. थे गाज़ी अटैक 1971 के भारत हिन्दुस्तान की लड़ाई के वक़्त की एक अनकही कहानी है.जिसे कारण जोहर ने अपनी फिल्म मे बड़ी ही कुशलता से कही है. अगर आपने ये फिल्म देखी है या इस बारे मे सुनी है तो ज़रूर आप जानना चाहते होंगे की गाज़ी अटैक मे कितनी सच्चाई है. ओर पी एन एस गाज़ी की सच्ची कहानी व जानना चाहते होंगे तो यहाँ हम गाज़ी हमला 1971 से जुड़ी कुछ तथ्यों के बारे मे बताने जा रहे है.
गाज़ी सबमारीन का डूबना 1971 के भारत-पाक युद्ध मे भारत का पहला विजय तथा पाकिस्तान के बुरी तरह से हारने का कारण भी था. जिसे पाकिस्तान हमेशा से झुठलता रहा है. दोनो देशो की सेना अलग अलग कहानी कहती है.हिन्दुस्तानी नेवी की माने तो गाज़ी को भारतीय सबमरीन आई एन एस राजपूत ने डुबोया था जबकि पाकिस्तानी नेवी कहती है की गाज़ी किसी तकनीकी घराबी की वजह से डूब गया था.
कहानी कुछ इस तरह से शुरू हुई थी की भारतीय नेवी ने एक संदेश डिकोड किया जिससे उन्हे ये टा चला की तत्कालीन भारतीय सबमरीन विक्रांत को नस्त्र करने के लिए पाकिस्तान ने गाज़ी की उतरा है. उस वक़्त के वाइस आड्मिरल कृष्णन जी ने एक चक्रवहूह रचा ओर एक दूसरा सबमरीन आई एन एस राजपूत को सामने रख के आई एन एस विक्रांत को ना सिर्फ़ बचाया बल्कि 1971 का जंग भी जीत गये.